पानीपत: अच्छे ब्याज पर लोन का झांसा देकर व्यक्ति से 80 हजार की ठगी

हरियाणा के पानीपत में रहने वाले एक व्यक्ति से 80,106 रूपये कि ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को एक लोन कंपनी का कर्मचारी बता कर उस व्यक्ति को अच्छे ब्याज दर पर लोन दिलवाने का झांसा देकर उससे 80,106 अपने खातों में डलवा लिया उसके बाद ना ही उसका कोई लोन हुआ और न ही ठगों से दोबारा संपर्क हो पाया।

आपको बता दें कि ठगी का यह मामला पानीपत शहर के चांदनीबाग इलाके का है और ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति उझा रोड चांदनीबाग का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि 15 नवंबर 2022 से 24 नवंबर 2022 तक लगातार उसके पास कॉल आ रही थी और ठगों ने उसे अच्छे ब्याज दर पर लोन दिलवाने का ऑफर दिया था। ठगों ने खुद को जिस लोन कम्पनी का कर्मचारी बताया था उसी लोन कम्पनी से उस व्यक्ति का पहले से ही लोन चल रहा था और ठगों के पास उस व्यक्ति कि पूरी जानकारी थी।