पाकिस्तान ने श्री करतार पुर साहिब के तीर्थ यात्रियों के लिए बढ़ाया दर्शन शुल्क, चुकाने होंगे 25 U.S. Dollar

पाकिस्तान ने श्री करतारपुर साहिब जी गुरुद्वारे के दर्शन शुल्क में बढ़ोत्तरी की है। पाकिस्तान सरकार की ओर से दर्शन शुल्क में पांच डॉलर की बढ़ोत्तरी की गई है। पाकिस्तान सरकार के इस फैसले के बाद अब विदेशों से श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को 25 अमेरिकी डॉलर का शुल्क चुकाना होगा, इससे पहले 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क चुकाना पड़ता था।

बता दें कि गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते बड़ी संख्या में भारतीय तीर्थ यात्री श्री करतारपुर साहिब जी दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं जिसके लिए फिलहाल उनसे बीस अमेरिकी डॉलर बतौर सेवा शुल्क लिए जाते थे लेकिन पाकिस्तान सरकार के नए फैसले के बाद अब पच्चीस अमेरिकी डॉलर बतौर सेवा शुल्क लिया जाएगा।