दिल्ली को दिसंबर 2024 तक तीनों लैंडफिल स्थलों से मुक्त कराना हमारा लक्ष्य – CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीते शुक्रवार को ओखला स्थित लैंडफिल का दौरा किया उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि अगले साल दिसंबर 2024 तक दिल्ली को तीनों लैंडफिल से मुक्त कराना हमारा लक्ष्य है। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गेहलोत , दिल्ली की नवनिर्वाचित महापौर शैली ओबेरॉय और नगर निगम के आयुक्त भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे बताया कि करीब 20-25 लाख मीट्रिक टन तक कूड़ा यहां से हटाया जा चुका है लेकिन अब हमारा लक्ष्य यह है कि यहां से कूड़ा-कचरा पूरी तरह से हटा लिया जाए जिसके लिए हमने अगले साल दिसम्बर 2024 तक का लक्ष्य रखा है।

बता दें कि ओखला के इस स्थल पर कचरा डालने की शुरुआत 1990 के दशक में शुरू हुई थी। कई साल पहले ही यहां कचरा संग्रहण की क्षमता पूरी हो गयी थी।