90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ओटीटी पर अपना डेब्यू कर रही हैं। लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हो चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला ने दोबारा से फिल्में करने का फैसला ले लिया है। उनकी पहली वेब सीरीज का पहला लुक भी आउट हो गया है।
हाल ही में उर्मिला मातोंडकर की आने वाली वेब सीरीज तिवारी का पहला लुक सामने आया है। उर्मिला अब ‘तिवारी’ वेब सीरीज से एक बार फिर अपने एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं।

उर्मिला की कमबैक वेब सीरीज का निर्देशन सौरभ वर्मा ने किया है। उर्मिला मातोंडकर इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं। जैसा कि पोस्टर को देखकर मालूम पड़ रहा है। ये कहानी मां और बेटी के जज्बाती रिश्तों पर आधारित है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि इससे आम लोग काफी हद तक खुद को कनेक्ट कर पाने में कामयाब होंगे। इस शो से उर्मिला लंबे वक्त बाद दमदार लुक में नजर आएंगी।
