पंजाब में फिर बरामद हुआ पाकिस्तानी ड्रोन, तरनतारन के खेतो में पड़ा मिला…

पंजाब के सरहदी इलाकों में दो दिन बाद फिर ड्रोन बरामद किया गया है। यह ड्रोन तरनतारन के सरहदी गांव वान में किसान को खेतों में गिरा मिला। जिसके बाद किसान ने खालड़ा पुलिस व बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को इसकी सूचना दी। फिलहाल टूटे ड्रोन के हिस्सों को रिकवर करके जांच शुरू कर दी गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से 5 किलोमीटर अंदर तरनतारन के गांव वान की वान- मरीकंबोके रोड पर किसान सुबह खेतों में चक्कर लगाने गया था। तभी उसने खेतों में गिरे ड्रोन को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने BSF को गिरे ड्रोन के बारे में बताया। यह DJI मैट्रिक्स 300 RTK ड्रोन है, जिसे पाकिस्तान में बैठे तस्कर हेरोइन व हथियारों की खेप को भारत में भेजने के लिए करते हैं। ड्रोन टूटी हुई स्थिति में था और खेतों में उसके टुकड़े कुछ मीटर एरिया में गिरे हुए थे। जिन्हें इकट्‌ठा कर जांच शुरू कर दी गई है।