संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन, दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में गहमा गहमी हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने सदन में मणिपुर का मुद्दा उठाकर हंगामा किया। सरकार के मंत्रियों ने अश्वासन भी दिया, बावजूद इसके विपक्ष का हंगामा जारी रहा।

विपक्ष के हंगामे को देखते हुए पहले लोकसभा की कार्यवाही बारह बजे और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित किया गया, लेकिन जब 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सदन में विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगति कर दिया गया।