श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व के मौके पर पंजाब और हरियाणा के गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,देखें तस्वीरें

guru nanak_gurudwara

सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व के मौके पर मंगलवार को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।

श्रद्धालु अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब, कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी और हरियाणा के पंचकुला में श्री नाडा साहिब सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर मत्था टेकने पहुंचे।

वहीं, पंजाब के प्रमुख शहरों- लुधियाना, जालंधर, बठिंडा, मोहाली और श्री आनंदपुर साहिब में गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री आनंदपुर साहिब स्थित गुरुद्वारा केसगढ़ साहिब में मत्था टेका।

इसके अलावा हरियाणा में, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरसा, करनाल और यमुनानगर के गुरुद्वारों में भी गुरुपर्व पर भारी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर गुरुद्वारों को शानदार ढंग से सजाया गया था और विभिन्न धर्मों के लोग भी गुरुद्वारों में समारोह को देखने के लिए कतार में खड़े थे।

उन्होंने प्रार्थना भी की और शबद कीर्तन सुना। इस अवसर पर गुरुद्वारों में अखंड पाठ (गुरु ग्रंथ साहिब का निरंतर पाठ) का भोग समारोह आयोजित किया गया।