हरियाणा CM मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम का आखिरी दिन, नांगल सिरोगही में पहुंचे कार्यकर्ताओं के घर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले तीन दिनों से महेंद्रगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहें हैं. आज उनके दौरे का आखिरी दिन है. आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ बच्चों के जन्मदिन पर उनकों बधाई दी साथ ही जिन बच्चों ने बोर्ड एग्जाम में मेरिट प्राप्त किया है उन्हें मुख्यमंत्री ने उपहार भी दिया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को उपकरण भी प्रदान किए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद के दौरान नांगल सिरोही में पार्टी कार्यकर्ता के पिता के निधन का समाचार प्राप्त होने पर उनके निवास स्थान पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित की.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बलाह कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, निजामपुर में व्यायामशाला में और गांव मौसनुता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसंवाद किया. इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को महेंद्रगढ़ के गांव ढाणी बाठौठा के ज्ञान केंद्र में, मंडलाना और गांव सिहमा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसंवाद किया था.