Omicron Variant : एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन, कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर भारत सरकार भी सर्तक

दक्षिण अफ्रीका में ‘ओमिक्रॉन’ के बढ़ते मामलों के कारण वहां की सरकार ने लेवल वन का लॉकडाउन लगा दिया है, दक्षिण अफ्रीका में बाज़ारो को बंद कर दिया गया हैं, जिस वजह से वहां की सड़के सूनी पड़ चुकी है |

कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे पूरी दुनिया में लोग सहमें हुए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खराब स्थिति साउथ अफ्रीका में देखने को मिल रही है, दक्षिण अफ्रीका में भारी संख्या में लोग कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ से संक्रमित पाए जा रहे हैं।

 

दक्षिण अफ्रीका में लेवल वन का लॉकडाउन

 

दक्षिण अफ्रीका में ‘ओमिक्रॉन’ के बढ़ते मामलों के कारण वहां की सरकार ने लेवल वन का लॉकडाउन लगा दिया है, दक्षिण अफ्रीका में बाज़ारो को बंद कर दिया गया हैं, जिस वजह से वहां की सड़के सूनी पड़ चुकी है और लोग घरों में एक बार फिर कैद हो गए हैं।

 

ओमिक्रॉन को लेकर भारत सरकार अलर्ट

 

‘ओमिक्रॉन’ को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोर्ड पर आ गया है, जिसका पता इस से चलता हैं कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राज्यों के साथ बैठक कर रहे हैं, वहीं बैठक में एयरपोर्ट के स्वास्थय अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। इसी के साथ आज शीतकालीन सत्र के दौरान आज कोरोना पर लोकसभा में चर्चा भी होनी है।