Omicron In India : देश में ओमिक्रॉन के 2 हजार 135 मरीज, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा…

देश में कोरोना मामलों के साथ-साथ कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी रफ्तार पकड़ रहा है, देश में ओमिक्रॉन के 2 हजार 135 मरीज पाए जा चुके हैं तो 828 लोग इस वैरिएंट से रिकवर भी हो चुके हैं।

जाने कहां कितने मामले

एक ओर जहां देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 2 हजार 135 है वहीं मायानगरी महाराष्ट्र अकेला 653 केस दे रहा है वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 464 केस तो केरला में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 84, कर्नाटक में 77, हरियाणा में 71, उड़ीसा में 37, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 24, पश्चिम बंगाल में 20,मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8 गोवा और मेघालय में 5-5 तो चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में 3-3, अंडमान निकोबार और पंजाब में 2-2 और आखिर में हिमाचल प्रदेश,लद्दाख और मणिपुर में1-1 केस।