New Coronavirus Guidelines: दिल्ली में रहते हैं तो जाने कैसे मनाना पडे़गा क्रिसमस और नया साल…

File Photo

दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को क्रिसमस और नए साल के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीडीएमए ने सभी प्रकार के समारोहों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। इसके अलावा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सम्मेलन करने की मंजूरी दे दी है।

जाने दिल्ली में क्या है कोरोना का हाल

बता दे दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 102 नए मामले सामने आए हैं, वहीं राजधानी ओमिक्रॉन के मामलों में भी देश में सबसे आगे रही है। दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 57 मामले सामने आ चुके हैं ।

दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे होगी. केजरीवाल बैठक में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. इस बैठक में तमाम मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे. केजरीवाल बैठक में अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।