देश में कोरोना वायरस के साथ-साथ कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या 2 हजार 630 हो गई है और साथ ही 995 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
Omicron
जाने कहां कितने मामले
महाराष्ट्र- ओमिक्रॉन के कुल 797 मामले
दिल्ली- ओमिक्रॉन के कुल 465 मामले
राजस्थान- ओमिक्रॉन के कुल 236 मामले
केरला- ओमिक्रॉन के कुल 234 मामले
कर्नाटक- ओमिक्रॉन के कुल 226 मामले
गुजरात- ओमिक्रॉन के कुल 204 मामले
तमिलानडु- ओमिक्रॉन के कुल 121 मामले
तेलंगाना- ओमिक्रॉन के कुल 94 मामले
हरियाणा- ओमिक्रॉन के कुल 71 मामले
उड़ीसा- ओमिक्रॉन के कुल 60 मामले
उत्तर प्रदेश- ओमिक्रॉन के कुल 31 मामले
आंध्र प्रदेश- ओमिक्रॉन के कुल 28 मामले
पश्चिम बंगाल- ओमिक्रॉन के कुल 20 मामले
मध्य प्रदेश- ओमिक्रॉन के कुल 09 मामले
उत्तराखंड- ओमिक्रॉन के कुल 08 मामले
गोआ- ओमिक्रॉन के कुल 05 मामले
मेघालय- ओमिक्रॉन के कुल 04 मामले
चंडीगढ़- ओमिक्रॉन के कुल 03 मामले
जम्मू क्शमीर- ओमिक्रॉन के कुल 03 मामले
अंडमान और निकोबार- ओमिक्रॉन के कुल 02 मामले
असम- ओमिक्रॉन के कुल 02 मामले
पुडेंचेरी- ओमिक्रॉन के कुल 02 मामले
पंजाब- ओमिक्रॉन के कुल 02 मामले
हिमाचल प्रदेश- ओमिक्रॉन के कुल 01 मामले
लद्दाख- ओमिक्रॉन के कुल 01 मामले
मणिपुर- ओमिक्रॉन के कुल 01 मामले
यह भी पढ़ें-
Omicron : देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 2,630, रिकवर हुए 995 मरीज , जाने कहां कितने मामले
Haryana: कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण 11 जिले रेड जोन में शामिल, लागू हुई ये नई पाबंदियां