OLA-Uber और Rapido बाइक टैक्सी का मामला, दिल्ली में चलेगी या नही OLA-Uber और Rapido की बाइक ? 12 जून को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने रैपिडो, उबर पर रोक लगाने वाले मामले के संबंध में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फरवरी 2023 में ओला-उबर और रैपिडो जैसी कैब एग्रीगेटर कंपनियों की बाइक सेवा पर रोक लगा दी थी। वहीं, सरकार के फैसले के खिलाफ कंपनियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत ने सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए इन कंपनियों को राहत दे दी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की। आज आपको बताए इस मामले को लेकर सुनवाई होनी थी लेकिन वो टल गई और अब ये सुनवाई सोमवार यानी कि 12 जून को होगी।