न्यूजीलैंड में बड़ा हादसा, हॉस्टल में आग लगने से 10 लोगों की हुई मौत

न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में एक चार मंजिला हॉस्टल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली खबर के अनुसार इस घटना की जानकारी न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने खुद दी है। प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस के अनुसार वेलिंग्टन में लगी भीषण आग की चपेट में आकर 10 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि पुलिस के पास इस बात की सही जानकारी नहीं है कि इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है उनके अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली खबर के अनुसार वेलिंग्टन फायर एंड इमरजेंसी के डीएम निक पायलट ने बताया है कि हॉस्टल में अभी भी 52 लोगों के फंसे होने की आशंका है। निक पायलट ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हम इस समय उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है।