अब WhatsApp में बिना नंबर एक्सचेंज के कर पाएंगे चैट, ऐसे काम करेगा ये फीचर

अब WhatsApp में बिना नंबर एक्सचेंज के कर पाएंगे चैट, ऐसे काम करेगा ये फीचर

सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप अब जल्द अपने यूजर्स को एक कमाल का फीचर देने वाला है. बताया जा रहा है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स को अब किसी से चैट करने के लिए नंबर एक्सचेंज करने की जरूरत नहीं होगी,

बल्कि यूजरनेम से ही एक दूसरे से चैट कर पाएंगे. हालांकि अभी यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स को मिल सकता है.

ऐसे काम करेगा फीचर

जानकारी के अनुसार अब यूजरनेम की मदद से अपने वॉट्सऐप में किसी को भी ऐड और फिर उससे चैट कर सकते हैं. ऐसे लोग जिन्हें आप यूजरनेम की मदद से अपने साथ जोड़ेंगे उनकी कांटेक्ट डिटेल्स आपको नहीं दिखेंगी. यानि आपको उनका मोबाइल नंबर नहीं दिखाई देगा. फिलहाल ये फीचर केवल वेब बीटा यूजर्स को मिला है.

इससे प्राइवेसी होगी बेहतर

बता दें कि इस फीचर के आने का बाद प्राइवेसी और बेहतर होगी. इसके बाद आप अपने यूजरनेम को बदल भी पाएंगे. हालांकि अभी ये पता नहीं है कि इसके लिए समय सीमा क्या होगी. वहीं, लोगों को आपको नंबर भी नहीं दिखेगा.