अब लिफ्ट से मंगल ग्रह पर पहुंच जाएगा इंसान? जापान बनाएगा स्पेस एलिवेटर

अब लिफ्ट से मंगल ग्रह पर पहुंच जाएगा इंसान? जापान बनाएगा स्पेस एलिवेटर

लिफ्ट का इस्तेमाल आमतौर पर बहुमंजिला इमारतों में किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी लिफ्ट के बारे में सोचा है। जिससे इंसान अंतरिक्ष में जा सकेगा।

आपने इस बारे में सोचा या नहीं वो तो अलग बात है। बड़ा सवाल तो ये है क्या सच में लिफ्ट के जरिए महज कुछ दिनों में इंसान आसमान में जा सकता है।

जापान की कंपनी ओबायशी एक ऐसी लिफ्ट बना रही है, जो हमें रिकॉर्ड समय में मंगल ग्रह तक पहुंचा देगी। स्पेस एलिवेटर प्लान पर काम कर रहे इशिकावा ने कहा कि फिलहाल रिसर्च रफ डिजाइन, पार्टनर्शिप बिल्डिंग और प्रमोशन के काम में लगी हुई है।

मंगल ग्रह तक पहुंचने में अभी 6 से 8 महीने तक का समय लगता है। मगर अब वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अंतरिक्ष एलिवेटर हमें 3 से 4 महीने या यहां तक कि 40 दिनों में स्पेस में पहुंचा सकता है।

कंपनी का कहना है कि वह साल 2025 में 100 बिलियन डॉलर की परियोजना पर निर्माण शुरू करेगी और साल 2050 तक लिफ्ट से स्पेस तक ऑपरेशन शुरू हो सकता है।