अब पंजाब सरकार बुजुर्गों को करवाएगी ‘तीर्थयात्रा’

अब पंजाब सरकार बुजुर्गों को करवाएगी ‘तीर्थयात्रा’

पंजाब कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा’ योजना को हरी झंडी मिलने की संभावना है। परिवहन विभाग के इस एजेंडे को कैबिनेट बैठक में रखा गया है।

पंजाबवासियों को सरकारी खर्चे पर विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने का फैसला लिया जा सकता है। अगर कैबिनेट में इस योजना को मंजूरी मिल गई तो दिसंबर से यात्रा शुरू हो सकती है।

बसों के जरिए पंजाब और राजस्थान के अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब और तलवंडी साबो आदि धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। इसी तरह राजस्थान के सालासर की यात्रा भी कराई जाएगी। नांदेड़ साहिब, पटना साहिब, अयोध्या, वाराणसी और अजमेर की यात्रा भी रेलवे द्वारा कराई जाएगी।

जब पंजाब में अकाली दल-बीजेपी गठबंधन की सरकार थी, तब 1 जनवरी 2016 को ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा’ योजना शुरू की गई थी, जिसके तहत प्रति दिन प्रति यात्री 1855 रुपये खर्च किए गए थे।

हरियाणा सरकार ने हाल ही में 2 नवंबर को अंत्योदय योजना के तहत आने वाले लगभग 40 लाख परिवारों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ शुरू की है। इसी तरह राजस्थान में भी बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना चल रही है।