SBI का Notification, नोट बदलने के लिए नहीं भरने होंगे फॉर्म, ID की भी जरूरत नहीं

अगर आप 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज कराने के लिए 23 मई को बैंक जाने वाले हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर आई है। बता दे आपको सार्वजनिक क्षेत्र के State Bank of India की ओर से 2000 के नोट बदलने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। बताया गया है कि आप आईडी प्रूफ के बिना ही 2000 रुपये के नोट को अन्य मूल्य के नोटों से एक्सचेंज करा सकते हैं।

कहा गया कि 20,000 रुपये तक या 2000 रुपये के 10 नोट बदलने के लिए किसी भी प्रकार के फॉर्म या स्लिप भरने की आवश्यकता नहीं होगी।