नहरों का शहर: वेनिस की नहरें कीचड में हुई तब्दील, मछुआरों ने बसाया था नहरों का शहर वेनिस

उत्तरी इटली के नहरों के शहर वेनिस शहर की नहर सूख गई हैं। बता दें कि वेनिस शहर को मछुआरों ने हूणों के आक्रमण से बचने के लिए बसाया था यह वेनिस शहर उत्तरी इटली के वेनेटो में बसा हुआ है यहां का प्रमुख आकर्षण शहर के बीचों बीच गलियों में बहती नहर और गलियों में चलती हुई छोटी छोटी गोंडोला (नांव) है लेकिन अब ये नहरें सूखकर कीचड़ में तब्दील होने लगी हैं और इन नहरों पर कभी इतरा कर चलने वाली गोंडोला कहीं दीवारों के सहारे सांसे भर रहीं हैं तो कहीं कीचड़ में धस चुकी हैं।

बता दें कि दरअसल, वेनिस की नहरों में पानी का सोर्स समुद्र, उसके मुहाने पर बहने वाली दो नदियां और बारिश है। यहां के पर्यावरण पर काम करने वाले संगठन लेगम्बिएंट के मुताबिक, पिछली गर्मियों के बाद से बारिश नहीं होने के कारण यहां के नदियों और जलाशयों में पानी की भारी कमी हो रही है। इटली की सबसे लंबी पो नदी में इस समय पानी सामान्य से 61% तक कम है। नदी में पानी कम होने से और बारिश नहीं होने से नहरों में पानी कम होना स्वाभाविक है।

गौरतलब हो कि अमिताभ बच्चन और जीनत अमान पर 80 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ का फिल्माया गया गाना “दो लफ्जों की है, दिल की कहानी या है मोहब्बत, या है जवानी” की शूटिंग यहीं वेनिस शहर में हुई थी जिसके बाद वेनिस शहर भारतीय प्रयटकों के लिए भी मुख्य पर्यटक स्थल बन गया है।