ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर, 1 जून से लागू होंगे नए नियम

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर, 1 जून से लागू होंगे नए नियम

कार हो या बाइक, या फिर दूसरा कोई व्हीकल, सभी को कानूनी तौर पर चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।

एक समय था जब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रोसेस काफी मुश्किल और लंबी होती थी और इसके लिए आरटीओ के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। पर अब ऐसा नहीं है।

आने वाली 1 जून से नया ड्राइविंग लाइसेंस नियम लागू होने जा रहा है, इसके बाद नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा।

यह सभी नियम सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं।1 जून 2024 से अब आरटीओ के बजाय निजी ड्राइविंग स्कूलों में ड्राइविंग टेस्ट दिए जा सकेंगे।

ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO जाकर टेस्ट देना जरूरी नहीं होगा। निजी ड्राइविंग स्कूलों को लाइसेंस के लिए जरूरी टेस्ट और सर्टिफिकेट देने की परमिशन दी जाएगी।

हालांकि वैध लाइसेंस के बिना वाहन चलाने पर भारी जुर्माना लगेगा। इसे बढ़ाकर ₹1,000 से ₹2,000 तक किया जाएगा।

इसके अलावा, अगर कोई नाबालिग वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उसके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 25,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी रद्द कर दिया जाएगा।