NITI Aayog Health Index : स्वास्थ्य सूचकांक में केरल को मिला शीर्ष स्थान, उत्तर प्रदेश सबसे नीचे

NITI Aayog Health Index

देश में कौन सा राज्य स्वास्थ्य सुविधाओं में सबसे आगे है और कौन सा सबसे नीचे, इस पर नीति आयोग की रिपोर्ट आ गई है। नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार, सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में केरल सबसे आगे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे नीचे है।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सोमवार को ‘चौथा संस्करण राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचकांक – 2019-20 ‘ जारी किया। यह सूचकांक स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित 24 मानकों के आधार पर तैयार किया जाता है। सूचकांक के अनुसार बड़े राज्यों की श्रेणी में केरल लगातार चौथे वर्ष शीर्ष पर बना हुआ है जबकि उत्तर प्रदेश को सबसे नीचे स्थान दिया गया है।

हालांकि बीते वर्ष में उत्तरप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गयी है। बड़े राज्यों की श्रेणी में तमिलनाडु को दूसरा और तेलंगाना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

स्वास्थ्य सूचकांक में खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में बिहार दूसरे और मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर हैं। वृद्धि के संबंध में राजस्थान का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है।

वहीं, छोटे राज्यों में मिजोरम शीर्ष स्थान पर है जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली एवं जम्मू-कश्मीर ने सभी मानकों पर सबसे नीचे है और वृद्धि संबंधी प्रदर्शन में सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त किया।

जानें कौन सा राज्य किस स्थान पर

केरल को पहला स्थान, तमिलनाडु को दूसरा स्थान, तेलंगाना को तीसरा, आंध्र प्रदेश चौथे, महाराष्ट्र पांचवें, गुजरात छठवें, हिमाचल प्रदेश सातवें, पंजाब आठवें, कर्नाटक नौवें, छत्तीसगढ़ दसवें, हरियाणा ग्यारहवें, असम बारहवें, झारखंड तेरहवें, ओडिशा चौदहवें, उत्तराखंड पंद्रहवें, राजस्थान सोलहवें, मध्य प्रदेश सत्रहवें, बिहार अट्ठारहवें, यूपी सबसे आखिर में 19वें स्थान पर है।