Night Curfew In UP: उत्तर प्रदेश में शनिवार से नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह में अधिकतम 200 लोगों की इजाजत

File Photo

देश के विभिन्न राज्यों में कोविड  के मामले में बढ़ोतरी और कोरोना के नए वेरिएंट  Omicron के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल राज्य में शनिवार यानी 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। जिसके तहत कल से रात के 11 बजे से सुबह 05 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। इस दौरान शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। वहीं इस कार्यक्रम की सूचना आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को देना होगा। 

सरकार ने यह फैसला कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है। दरअसल यूपी में कोरोना के मामले बढ़ने और क्रिसमस-न्यू इयर के मौके को देखने के बाद योदी सरकार बहुत ही चिंतित है।

बता दें कि गुरुवार रात मध्य प्रदेश में भी कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।