पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आज NIA ने सिद्धू मूसेवाला की करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर अफसाना खान से हत्याकांड मामले में पूछताछ की है। बता दे इस साल मई के महीने में सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी।

खबर के मुताबिक NIA की ओर से अफसान खान को समन किया गया है। जिसके तहत मगंलवार को अफसान से सिद्धू मूसेवाला केस को लेकर करीब 5 घंटों तक लंबी पूछताछ की गई है।

सिद्धू अफसाना को अपनी बहन मानते थे और उनसे राखी बंधवाते थे। सूत्रों के मुताबिक खान से बंबीहा गैंग और अर्मीनिया बैठे लकी गौरव पटियाल और सुखप्रीत सिंह बुड्डा सहित उनके गिरोह के सदस्यों के साथ उनके संबंध के बारे में पूछताछ की कई है।
