Jammu Kashmir में टेरर फंडिंग को लेकर NIA की कार्रवाई, कई इलाकों में टीम ने की छापेमारी

जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने टेरर फंडिंग को लेकर कई इलाकों में छापेमारी की। एनआईए के साथ राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के कर्मी मौजूद थे। उन्होंने अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, श्रीनगर और पुलवामा जिले के रिहायशी मकानों में छापेमारी की।

बता दें कि, मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की ओर से हिरासत में लिए गए एक स्थानीय पत्रकार के पुलवामा में स्थिति घर की भी तलाशी ली गई।

दरअसल, बीते साल एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें पाकिस्तानी में बैठे आकाओं के इशारों पर अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों और उनके सहयोगियों ने अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप पर ये कार्रवाई की गई।