IND vs NZ पहला ODI: न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को 7 विकेट से हराया, तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बनायीं बढ़त..

ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 306 रन बनाए। भारत की तरफ से ओपनर शिखर धवन ने 71, शुभमन गिल ने 50 और श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 80 रनो की पारी खेली। न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से गेंदबाज़ टिम साउथी और लोकी फेर्गुसन दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए।
भारत ने गेंदबाजी में शुरुआत अच्छी की और दोनों ओपनरों को जल्दी पवेलिन भेजा। लेकिन कप्तान केन विल्लियम्सन और टॉम लैथम के बीच 239 रनो की पार्टनरशिप ने 47.1ओवर में ही मैच जीत लिया। न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से टॉम लैथम ने नाबाद 145 रन और केन विल्लियम्सन ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली।


भारत भले ही मैच हर गया लेकिन इस मैच में उमरान मालिक की धारदार गेंदबाजी और सुन्दर की सूर्य जैसी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। अपना पहला वनडे खेल रहे उमरान ने पहले ही स्पेल में न्यूजीलैंड के 2 विकेट चटकाए। उन्होंने पहले डेवोन कॉन्वे और फिर डेरिल मिचेल को चलता किया। उमरान ने पहले ओवर में 4 गेंदें 145 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से फेंकीं। फिर अपने स्पेल के तीसरे ओवर में 153.1 KMPH की स्पीड से बॉल फेंक कर मैच की सेकेंड फास्टेस्ट बॉल रिकॉर्ड कराई। भारत के सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन 7 नंबर पर बैटिंग करने उतरे वॉशिंगटन सुंदर ने उनकी कमी पूरी कर दी। सुंदर ने 16 बॉल पर 231.25 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे।