ICC Player of The Month बना न्यूजीलैंड का यह युवा खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का मिला फल

ICC Player of The Month बना न्यूजीलैंड का यह युवा खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का मिला फल

भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है.

यही कारण है कि न्यूजीलैंड का इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है. इसमें सबसे बड़ा योगदान जिस खिलाड़ी का रहा है उसका नाम है रचिन रवींद्र

आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ बने रचिन रवींद्र

वर्ल्ड कप 2023 में 23 साल के रचिन रवींद्र ने अबतक शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है. इस विश्व कप में इस खिलाड़ी ने अबतक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रचिन ने अब तक खेले 9 मैचों में 565 रन बनाए हैं.

इसके साथ ही गेंदबाजी में पांच विकेट भी लिए हैं. इसका ही नतीजा है कि अब आईसीसी ने रचिन को ‘Player Of The Month’ अवार्ड से नवाजा है.

जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे

रचिन को अक्टूबर महीने के लिए यह खास अवार्ड मिला है. इस रेस में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक भी शामिल थे, लेकिन न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी ने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.