हरियाणा पंजाब में कोहरे के साथ होगा नए साल का स्वागत, जाने कब मिलेगी राहत

हरियाणा पंजाब में कोहरे के साथ होगा नए साल का स्वागत, जाने कब मिलेगी राहत

हरियाणा और पंजाब में कोहरे का कहर जारी है. वहीं, आज भी मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर दोनों राज्यों में अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. दिन के समय भी कोहरा छाया रहने के कारण कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है.

हरियाणा में कोहरे के साथ होगा नए साल का स्वागत

हरियाणा की बात करें तो साल खत्म होने को है और ठंड बढ़ रही है. कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कम ही अंतर बचा है. यानी दिन में भी ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी रेड अलर्ट जारी कर घने कोहरे की संभावना व्यक्त की है. साथ ही रविवार को ऑरेंज अलर्ट और एक व दो जनवरी को घने कोहरे की संभावना व्यक्त की है. नए साल पर कोहरा जश्न को खराब कर सकता है. वहीं पुलिस विभाग की तरफ से वाहन चालकों से कोहरे में आराम से वाहन चलाने का आह्वान किया है.

पंजाब में भी कोहरे का अलर्ट जारी

पंजाब की बात करें तो शुक्रवार को कई जिलों में कोल्ड-डे रहा. दिन का पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो आज यानी शनिवार और रविवार को भी पंजाब के कई शहरों में कोल्ड-डे रहने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही अगले दो दिन 16 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही रविवार को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और एक व दो जनवरी यलो अलर्ट जारी किया है.