Google Map में आएगा नया अपडेट, आपकी प्राइवेसी को इस तरह करेगा प्रभावित

Google Map में आएगा नया अपडेट, आपकी प्राइवेसी को इस तरह करेगा प्रभावित

Google Map : आज लगभग हर कोई अपनी जरूरत की हिसाब से गूगल मेप्स का इस्तेमाल तो करता ही है. वहीं, कंपनी भी अपने यूजर्स की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए, नए फीचर या बदलाव करता रहता है. वहीं, इसी कड़ी में गूगल यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसके लिए गूगल की मैप्स सर्विस का अपडेट पेश किया गया है, जो आपकी प्राइवेसी को बढ़ाएगा.

नए अपडेट में ये होगा खास

जानकारी के अनुसार कंपनी मैप्स सर्विस के इस अपडेट के बाद गूगल मैप्स की लोकेशन हिस्ट्री अथॉरिटीज यानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों जैसे पुलिस आदि के लिए वर्चुअली अनुपलब्ध हो जाएगी. वहीं, इसके साथ ही लोकेशन हिस्ट्री को लेकर भी बदलाव किया है.

बदलाव के बाद यूजर्स को इस बात की सुविधा मिलेगी कि वे अपनी लोकेशन हिस्ट्री को डिवाइस में ही स्टोर कर सकेंगे. वहीं, डेटा को डिलीट करने की सुविधा भी दी जाएगी. आप किसी खास लोकेशन से जुड़ी हिस्ट्री को हटा सकेंगे.

जाने कब आएगा नया अपडेट

माना जा रहा है कि नए साल पर गूगल का यह अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध होने लगेगा. हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि यह अपडेट हर किसी के लिए कब जारी होगा.