Instagram में आया नया फीचर, अब AI करेगा स्टोरी लगाने में मदद

Instagram में आया नया फीचर, अब AI करेगा स्टोरी लगाने में मदद

Instagram : आजकल लगभग हर कोई सोशल मीडिया से वाकिफ है. ऐसा ही एक प्लेटर्फाम है इंस्टाग्राम. जिसके दुनिया में करोड़ो यूजर्स है. वहीं, इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर लेकर आता रहता है. ऐसा ही एक फीचर इंस्टाग्राम में आया है. Instagram ने US बेस्ड यूजर्स के लिए अपने जनरेटिव AI पावर्ड बैकग्राउंड एडिटिंग टूल को पेश किया है.

ऐसे काम करेगा फीचर

जानकारी के अनुसार इस फीचर के जरिए यूजर्स स्टोरीज के प्रॉम्प्ट के जरिए उनके इमेज बैकग्राउंड को चेंज कर सकेंगे. जब यूजर्स किसी भी इमेज में बैकग्राउंड एडिटर आइकन पर टैप करेंगे तब उन्हें ‘ऑन अ रेड कारपेट’, ‘बिइंग चेस्ड बाय डायनासोर’ और ‘सराउंडेड बाय पपिज’ रेडी प्रॉम्प्ट्स दिखाई देंगे. साथ ही बैकग्राउंड चेंज करने के लिए यूजर्स खुद के प्रॉम्प्ट्स भी लिख सकेंगे.

मेटा इस दिशा में कर रहा लगातार काम

बता दें कि इंस्टाग्राम मेटा के अधीन है. और मेटा अपनी सर्विसेज में AI की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. जिसका नतीजा है कि इंस्टाग्राम में यह नया फीचर आया है. हाल ही में मेटा ने अपने ऐप्स में 28 AI-पावर्ड कैरेक्टर्स को उपलब्ध कराया था.