नई दिल्ली: रूस और US के बीच जंग के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की पहली मुलाकात

भारत इस साल G-20 की अध्यक्षता कर रहा है. राजधानी दिल्ली में G-20 में शामिल देशों के विदेश मंत्रीयों की बैठक हुई थी. इस दौरान रुस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात में 10 मिनट तक बातचीत हुई. इस मुलाकात में एक मुद्दा हावी रहा वो था युद्ध. मुलाकात में जंग को खत्म करने को लेकर बातचीत हुई. जंग के दौरान दोनो नेताओं की ये पहली मुलाकात है इससे पहले दोनो नेताओं ने 2022 में जेनेवा में मुलाकात की थी. दोनो नेताओं के मीटिंग के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान भी आया, उन्होने कहा कि मैंने रुस के विदेश मंत्री से कहा की युद्ध खत्म करें बैठक के जरिए बातचीत से हल निकालें. साथ ही कहा कि जी-20 के नेता भी यही चाहते है की दोनो देशों के बीच शांति स्थापित हो और युद्ध बंद हो. हम डिप्लोमेसी के जरिए जंग खत्म करना चाहते है. रुस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी जी-20 के बैठक के बाद कहा कि इस युद्ध में वेस्टर्न वर्ल्ड अलग थलग पड़ा है. कुछ देशों के खिलाफ अमेरिका प्रेशर बना रहा है कि वो UN में रुस के खिलाफ वोटिंग करें. साथ ही कहा कि UN सिक्योरिटी कांउसिल में जल्द से जल्द सुधार होनी चाहिए. साथ ही दोनो नेताओं ने न्यू स्ट्रैटेजिक आम्स रिडक्शन ट्रीटी से पर भी चर्चा की कुछ दिन पहले रुस ने खुद को इससे अलग कर लिया था