खत्म हुआ सस्पेंस, Mission Gaganyaan के चार Astronauts के नाम आए सामने

खत्म हुआ सस्पेंस, Mission Gaganyaan के चार Astronauts के नाम आए सामने

चांद और सूरज के बाद अब भारत स्पेस पर ऐसा इतिहास रचने के लिए तैयार है, जो पूरी दुनिया एक बार फिर चौंक जाएगी. जी हां भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो अपने गगनयान मिशन पर काम रही है. चंद्रयान और आदित्य एल-1 की सफलता के बाद ये मिशन इसरो को और ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा. गगनयान भारत का पहला मानव मिशन होगा.

2025 में लॉन्च होगा Mission Gaganyaan

वहीं, इस मिशन के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्री, सभी विंग कमांडर या ग्रुप कैप्टन हैं. इनके नाम हैं- प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्णन और शुभांशु शुक्ला है. ये चारों लोग बेंगलुरु में अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण सुविधा में ट्रेनिंग ले रहे हैं. बता दें कि इसरो के गगनयान मिशन साल 2025 तक लॉन्च होगा. हालांकि इसके शुरुआती चरणों को इसी साल यानी 2024 तक पूरा किया जा सकता है.

PM मोदी ने पहनाए एस्ट्रोनॉट विंग्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Gaganyaan के चारों एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट विंग्स पहनाए. ये चारों देश के हर तरह के फाइटर जेट्स उड़ा चुके हैं. हर तरह के फाइटर जेट्स की कमी और खासियत जानते हैं. इसलिए इन चारों को गगनयान एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग के लिए चुना गया है. इनकी रूस में ट्रेनिंग हो चुकी है. फिलहाल बेंगलुरु में एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में ट्रेनिंग चल रही है.