मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 7 विकेट से हराया

जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा दिया ।

ईशान ने सिर्फ 34 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार ने 19 गेंद में 52 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे । मुंबई इंडियंस ने आरसीबी से मिला 197 रन का लक्ष्य 15.3 ओवर में हासिल कर लिया ।

ईशान ने मोहम्मद सिराज के दूसरे ही ओवर में तीन छक्कों और एक चौके समेत 23 रन लेकर मैच की दिशा तय कर दी। आरसीबी ने छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को गेंद सौंपी जिसके ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर ईशान ने 23 गेंद में इस सत्र में अपना पहला अर्धशतक लगाया ।

उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिये 53 गेंद में 101 रन जोड़े । रोहित ने 24 गेंद में 38 रन बनाये जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे । उन्होंने ईशान और सूर्यकुमार के साथ सहायक की भूमिका निभाई । रोहित को विल जैक ने पवेलियन भेजा जिनका शॉर्ट फाइन लेग पर डाइव लगाकर एक हाथ से रीसे टॉपली ने कैच लपका ।

सूर्यकुमार को 15 के स्कोर पर मैक्सवेल ने बैकवर्ड प्वाइंट पर जीवनदान दिया था । उन्होंने 11वें ओवर में आकाश दीप की धुनाई करते हुए तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 24 रन निकाले ।

बता दें कि, चोट से लौटकर दूसरा ही मैच खेल रहे सूर्यकुमार को आरसीबी के गेंदबाजों ने कई ढीली गेंदें डाली और दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज ने पूरा फायदा उठाते हुए 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया ।

हार्दिक पंड्या के खिलाफ हूटिंग रही जारी

मैदान में जमा दर्शकों ने भारत के स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित की हौसलाअफजाई की लेकिन मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या की हूटिंग जारी रही । वह बल्लेबाजी के लिये उतरे तो दर्शकों का एक खेमा हूटिंग कर रहा था तो दूसरा खेम उनका नाम ले रहा था । कोहली ने दर्शकों से हार्दिक की हौसलाअफजाई के लिए कहा। हार्दिक ने छह गेंद में तीन छक्कों के साथ नाबाद 21 रन बनाये ।