मुकेश अंबानी का BharatGPT करेगा ChatGPT की छुट्टी!

मुकेश अंबानी का BharatGPT करेगा ChatGPT की छुट्टी!

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जब भी बात होती है तो सबसे पहले ChatGPT का नाम लिया जाता है। OpenAI के इस चैटबॉट ने AI को एक नई पहचान दी है।

खास बात यह है कि ये चैटबॉट काफी हद तक इंसानों की तरह आपके साथ बात कर सकता है और आपके सभी सवालों का जवाब दे सकता है।

वहीं अब भारत में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी तहलका मचाने को पूरी तरह तैयार है। बता दें कि इसे कंपनी BharatGPT के नाम से पेश करेगी।

दरअसल मुंबई में एक टेक्नोलॉजी कांफ्रेंस में बड़े लैंग्वेज मॉडल की एक झलक पेश की गई। इस दौरान एक वीडियो चलाया गया।

जिसमें दक्षिणी भारत में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक ने इस AI से अपने कुछ सवाल पूछे जिसका इस चैटबॉट ने बहुत ही सुंदर ढंग से जवाब दिया।

भारत GPT की सर्विस को देखते हुए कंपनी भारत के टॉप इंजीनियरिंग स्कूलों के साथ मिलकर अगले महीने यानी मार्च में अपनी पहली भारत GPT सर्विस शुरू करने जा रही है।