सूडान से सुरक्षित भारत लाए गए 600 से अधिक प्रवासी, अब भी 3500 प्रवासियों की सूडान में होने की आशंका

सूडान में आजकल गृहयुद्ध चल रहा है, दो सेना जनरल की लड़ाई ने पूरे देश को युद्ध से तबाह कर दिया है. इसी बीच भारत सरकार ऑपरेशन कावेरी चला कर वहां फंसे भारतीय प्रवासियों को वहां से निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

विदेश सचीव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि सूडान से 600 से अधिक भारतीय प्रवासयों को वापस लाया गया है वहीं 3500 प्रवासियों का अभी भी सूडान में होने का अनुमान है. साथ ही उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से तीसरा नौसैनिक जहाज आईएनएस तरकश सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए सूडान पोर्ट पर पहुंच गया है.

क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए उचित उपाय करने का निर्देश दिया गया है. विदेश सचिव ने बताया कि सभी नागरिकों को खार्तूम से सुरक्षित पोर्ट सूडान लाया जा रहा है. इसके बाद पोर्ट सूडान से जेद्दाह और फिर जेद्दाह से सुरक्षित एयरक्राफ्ट के जरिए भारत लाया जा रहा है. इस पूरे रुट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.