मोरबी पुल हादसा: ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल ने तीन महीने बाद किया सरेंडर

गुजरात के मोरबी में पिछले साल हुए मोरबी सस्पेंशन ब्रिज ढहने के मामले में आज ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल ने मोरबी में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है इससे पहले कयास लागए जा रहे थे कि वह देश छोड़कर जाने की फिराक में है लेकिन उन्होंने आज अचानक अपने वकील के साथ कोर्ट में आकर आत्मसमर्पण कर दिया।

बता दें कि 2022 के मोरबी सस्पेंशन ब्रिज देखते ही देखते टूट कर नदी में गिर गया था। इस हादसे में करीब 135 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद इस मामले में 1,262 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई थी और चार्जशीट में ओरेवा ग्रुप को जिम्मेदार बताते हुए आरोपी के तौर पर ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल का नाम शामिल किया गया है।