संसद का मानसून सत्र शुरू, 11 अगस्त तक चलेगा मानूसन सत्र

संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है, पहले दिन की कार्यवाही के दौरान दिवंगत आत्माओं सदन में श्रद्धांजलि दी गई. इसी कड़ी में अंबाला से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया को भी श्रद्धांजलि दी गई. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा.

आपको बता दें कि ग्यारह अगस्त तक चलने वाले इस सदन में केंद्र सरकार की ओर से कई अहम बिल पेश किए जाएंगे, जिसपर सदन में हंगामा होने के आसार हैं.सरकार की ओर से सदन में 31 विधेयकों को पेश किया जाएगा. इसमें दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक दो हजार तेईस भी शमिल है.

साथ ही अन्य बिल की बात करें जो पेश होने वाले हैं उसमें प्रोविजनल कलेक्शन ऑफ टैक्सेज बिल, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड एंड बैंक बिल, डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, पोस्टल सर्विसेज बिल, जन विश्वास बिल, ड्रग्स मेडिकल डिवाइसेज एंड कॉस्मेटिक्स बिल, प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष बिल, डीएनए टेक्नोलॉजी बिल शामिल हैं.