25 अगस्त से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र से जुड़ी जानकारी विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने साझा की.

उन्होंने कहा कि अभी तक 61 विधायक के तारांकित प्रश्न 396 हैं वहीं अतारंकित प्रश्न 259 आए हैं और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव 19 आए हैं. इसके साथ ही एक नॉन ऑफिसियल रेसोलुशन और शार्ट ड्यूरेशन डिस्करन आया है.

स्पीकर ने बताया कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग 24 अगस्त को शाम तीन बजे होगी. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि जो भी आश्वासन मंत्रियों या अधिकारियों की तरफ से दिया जाता है.

अगर वह आश्वासन पूरे नहीं होते तो विधायक को यह अधिकार है कि वह सदन में अवमानना नोटिस दे सकता है