उत्तर भारत में मानसून हुआ सक्रिय, पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है, इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

इसके साथ ही हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. रविवार को उत्तर भारत के कई जगहों पर भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और कुछ जगहों पर जलभराव हो गया.

हरियाणा-मुंबई के कई हिस्सो में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई, वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन से बाढ़ जैसे हालात बन गए है. आईएमडी के मुताबिक मानसून भारत के कई हिस्सों में पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.