हरियाणा के कई जिलों में मानसून सक्रिय, सोनीपत और करनाल में भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट

मानसून के एक्टिव होने के साथ ही हरियाणा के कई जिलों में बारिश का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. फरीदाबाद, करनाल , सोनीपत समेत कई जिलों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन प्री मानसून के दौरान हुई बारिश रूकने के बाद तापमान फिर से बढ़ने लगा था.

लेकिन मानसून के एक बार फिर एक्टिव होने के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मानसून की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन कई जगहों पर हुए जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

सोनीपत में जलभराव

सोनीपत में बारिश के बाद जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है. वही जब इस बारे में सोनीपत नगर निगम मेयर निखिल मदान ने पूरे मामले में निगम अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सोनीपत की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.