दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून फिर हुआ एक्टिव, दिल्ली में आज से 5 दिन लगातार बारिश की आशंका

देश की राजधानी दिल्ली में भले ही मॉनसून दस्तक दे चुका हो लेकिन दिल्लीवासियों को अभी भी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश न होने से गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है।

वहीं, मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के मुताबिक 5 से 8 जुलाई तक दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने का अनुमान है।

बता दें कि, अधिकतम तापमान में भी 4 डिग्री तक गिरावट आने का अनुमान जताया गया है। वहीं, 4 जुलाई को जहा अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।