Monetization Rules: सिर्फ 500 सब्सक्राइबर होने पर कमाया जा सकेगा YouTube पर पैसा

YouTube पर वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर है। बता दें आपको गूगल के पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर चैनल बना कर आज हर दूसरा यूजर पैसा कमाना चाहता है। वहीं ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स हमारे आसपास ही मौजूद हैं जो वीडियो लोग के जरिए अपनी रोजाना की जिंदगी को कैमरा पर दिखा लाखों कमा रहे हैं।

वहीं दरअसल यूट्यूब पर पैसा कमाने का तरीका अब बेहद आसान हो गया है। अब 500 सब्सक्राइबर्स होने पर भी होगी कमाई। साथ ही इसके अलावा, आपको हर महीने भी ढेरों वीडियो डालने की जरूरत नहीं होगी। कहा जा रहा है एक साल में 3000 वॉचिंग के घंटे या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यू तो भी कमाई की जा सकेगी।