मोगा: दिवाली से पहले स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, 1.5 हजार किलो से ज्यादा मिठाई सीज

पंजाब में त्योहारों के मौके पर मिलावटखोरों पर कार्रवाई लगातार जारी है इसी कड़ी में मोगा में भी स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। पूरे मोगा में स्वास्थ्य विभाग लगातार छापेमारी कर ऐसे मिलावटखोरों पर नकेल कसने में लगी हुई है।

मोगा के सीएमओ डॉक्टर राजेश अत्रि और स्वास्थ्य विभाग ने मिठाई बनाने वाली एक दूकान पर छापा मारा। डॉक्टर राजेश अत्रि ने इससे संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि, यहां एक दुकान में काफी बड़ी मात्रा में बनी हुई मिठाइयां आई है जिसके बाद पंजाब सरकार के आदेशों के तहत उस जगह पर छापा मारा गया।

डॉक्टर राजेश अत्रि ने आगे कहा कि छापे के दौरान उस दुकान से करीब चौदह सो किलो मिल्क केक और ढाई सौ किलो से ज्यादा की मात्रा में खोए की बर्फी बरामद हुई है जिसको सीज कर दिया गया है और उनके सैंपल को जांच के भेज दिया गया है।