Jammu-Kashmir के पुंछ-राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित, बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने को लेकर गुर्जर, बकरवाल समुदाय के एक वर्ग में नाराजगी के बीच, अधिकारियों ने बुधवार को जम्मू में निषेधाज्ञा लागू कर दी, जबकि राजौरी और पुंछ में सुरक्षा बढ़ा दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा और सार्वजनिक वाई-फाई सुविधाओं को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि, लोकसभा में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर अनुसूचित जनजातियां आदेश (संशोधन) विधेयक, 2024 पारित किया, जिसमें चार समुदायों गद्दा ब्राह्मण,, कोली, पद्दारी जनजाति और पहाड़ी जातीय समूह को जम्मू – कश्मीर में अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने का प्रावधान है।

वहीं, जम्मू के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने जम्मू में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत तत्काल निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया।