Mika बनी दुनिया की First AI CEO, क्या अब इंसानों की जरूरत हो जाएगी खत्म?

Mika बनी दुनिया की First AI CEO, क्या अब इंसानों की जरूरत हो जाएगी खत्म?

First AI CEO: आज दुनिया तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ बढ़ रही है. AI जब से मार्किट में आया है, तब से लोगों को नौकरी जाने का खतरा डराने लगा है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि एआई इंसानों की जरूरत को खत्म नहीं कर सकता. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपको हैरान कर देगी.

ड्रिंक्स कंपनी ने दुनिया की पहली AI Robot बनाया सीईओ

दरअसल, पोलैंड की एक बड़ी ड्रिंक्स कंपनी ने AI Robot को अपना एक्सपेरिमेंटल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO नियुक्त किया है. जिसका नाम मिका है. यानि कंपनी की पूरी कमान एक AI मशीन के हाथ में है.

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का नाम डिक्टाडोर है, जो रम के लिए मशहूर है. रोबोट मिका ने अब कंपनी के डेवलपमेंट, कलेक्शन, कम्युनिकेशन और स्ट्रैटजी-प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है.

दुनिया की पहली AI रोबोट है मिका

मिका दुनिया की पहली AI रोबोट है, जिसे किसी कंपनी ने अपना सीईओ बनाया है. वह इंसानों की तरह दिखती है. रोबोट को कंपनी की कमान सौंपने के बाद कंपनी सुर्खियों में बनी हुई है.

हालांकि भारत में भी बहुत से न्यूज चैनल AI न्यूज एंकर का एक्सपेरिमेंटल तौर पर यूज कर चुकें हैं. अगर कहा जाए कि दुनिया में अब ज्यादातर काम AI द्वारा किए जाएंगें तो यह गलत नहीं है.