Microsoft बनाएगा देश के बच्चों को हुनरमंद, 766 जिलों में खोलेगा हाइब्रिड सेंटर

देश में कुछ दिन पहले से ही कौशल विकास ट्रेनिंग को लेकर सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब देश के बच्चों को हुनरमंद बनाने का जिम्मा अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने उठाया है इस सबंध में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा देश के अलग-अलग 766 जिलों में हाइब्रिड सेंटर का विकास किया जा रहा है.

इस हाइब्रिड सेंटर में देश के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कुशल बनाया जाएगा. इस योजना के तहत हाइब्रिड सेंटर में बच्चों को कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराई जाएगी.  

अंबाला के सैनिक स्कूल का हुआ चयन

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा शुरु की गई इस पहल के लिए अंबाला के सैनिक स्कूल ने पहले ही आवेदन दे दिया था जिसके लिए अंबाला आर्मी पब्लिक स्कूल का चयन कर लिया गया है जिसके तहत माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 500 बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.

क्या है हाइब्रिड सेंटर का Plan?

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 28 से 30 अप्रैल तक बंगलुरु में हाइब्रिड सेंटर को लेकर एक अहम बैठक होने वाली है जिस बैठक में कुल 766 प्रधानाचार्य शामिल होंगे जहां माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारी इस प्रशिक्षण से संबंधित जानकारियां मुहैया कराएंगें. आपको बता दें कि इस लर्निंग सेंटर में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.