मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देश के इन राज्यों में आने वाले 5 दिनों तक होगी बारिश

दक्षिण के राज्यों में नॉर्थईस्ट मॉनसून की शुरुआत हुई। इसके चलते केरल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग अगले पांच दिनों के लिए विभिन्न राज्यों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल व माहे में छिटपुट / काफी व्यापक हल्की / मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इस दौरान, कुछ इलाकों में बिजली कड़कने की भी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बारिश होने वाली है।

साउथ इंटीरियर कर्नाटक में तीन नवंबर, रायलसीमा में एक और दो नवंबर को बारिश होगी। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 31 अक्टूबर व एक नवंबर को बारिश होने वाली है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान में 31 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में एक नवंबर को बारिश होने जा रही है।