Haryana-Punjab Weather Update: 2 दिन बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

पंजाब-हरियाणा सहित उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। 23 और 24 मई को बारिश की संभवाना जताई गई है। इस दौरान बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावाना मौसम विभाग की तरफ जताई गई है।

आपको बता दें कि, पंजाब और हरियाणा में तापामान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं, मौसम विभाग की माने तो हरियाणा में 5 दिन यानि 25 मई से 2 जून तक नौतपा का असर दिखने वाला है जिसको लेकर हरियाणा सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है।

बता दें कि, इस दौरान पृथ्वी को चंद्रमा की शीतलता नहीं मिल पाती, जिससे पृथ्वी पर तापमान बढ़ने लगते है। इसका असर 15 दिन तक रहता है लेकिन शुरूआत के 9 दिनों भीषण गर्मी पड़ती है। इसलिए इसे नौतपा कहते है।