चारधाम यात्रा पर बर्फीले तूफान को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है और इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रशासन को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

वहीं, श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि यात्रा की शुरूआत करने से पहले मौसम का अपडेट जरूर ले और तभी यात्रा शुरू करें। बता दें कि, यमुनोत्री में दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी जारी है और गंगोत्री में भी ताजा हिमपात हुआ है।

आपको बता दें कि, उत्तराखंड पुलिस ने भी ट्वीट कर अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि, मौसम विभाग ने राज्य में बिजली गिरने,बारिश,ओलावृष्टि और बर्फबारी को लेकर 28 और 29 अप्रैल को ‘येलो’ अलर्ट, जबकि 30 अप्रैल व 1 मई को ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है