MD के पद को लेकर हुआ विवाद,UT कैडर IAS की नियुक्ति पर हुआ विवाद…

चंडीगढ़ में बड़ा बदलाव किया गया है, दरअसल BBMB के बाद अब CITCO में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, पहली बार पंजाब की जगह  UT कैडर को MD लगाया गया है,वहीं आईएस पूर्वा गर्ग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें पहली बार UT कैडर के अफसर को MD का पद मिला है। वहीं एम.डी पद की जिम्मेदारी भी पहले पंजाब के पास थी, इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा की है।