MCD चुनाव में उतरे 11 बागी उम्मीदवारों को BJP ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, जानें वजह

bjp

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने एमसीडी चुनाव में उतरे 11 बागी उम्मीदवारों को अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया। सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देश पर भाजपा सदस्यों को निलंबित कर दिया गया।

दिल्ली भाजपा कार्यालय में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। वहीं, दिल्ली भाजपा महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने एमसीडी चुनाव में 11 उम्मीदवारों के नाम का निलंबन पत्र जारी किया।

इन 11 बागी उम्मीदवारों को किया गया निलंबित

लवलेश शर्मा वार्ड नं. 250, रितु जैन वार्ड नं. 200, शमा अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल वार्ड नंबर 210, गजेंद्र दराल वार्ड नंबर 35, रविंदर सिंह वार्ड नं. 111, वार्ड नं. 127, पूनम चौधरी, वार्ड नं. वार्ड नंबर 136 से महावीर सिंह, वार्ड नं. 174 धरम सिंह व वार्ड नं. 91 से राजकुमार खुराना को अनुशासनहीनता के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 250 सीटों के लिए 4 दिसंबर को चुनाव होना है। वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी।